Home स्पोर्ट्स PAK को वर्ल्ड कप खेलने से रोक पाना मुश्किल, जानिए क्यों?…

PAK को वर्ल्ड कप खेलने से रोक पाना मुश्किल, जानिए क्यों?…

12
0
SHARE

प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर कोई नोट तैयार नहीं किया है और अगर ऐसा कदम उठाया भी जाता है तो भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इसे खारिज कर देगा. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और इसका असर खेल के मैदान पर भी दिख रहा है.

पहले ही पाकिस्तान के शूटर्स को शनिवार से दिल्ली में शुरू हो रहे निशानेबाजी विश्व कप के लिए वीजा नहीं दिया गया. इसके साथ ही 16 जून को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर 27 फरवरी से दो मार्च के बीच दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक के इतर चर्चा हो सकती है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘संवैधानिक या अनुबंध के जरिये ऐसा करने का कोई तरीका नहीं (पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने का). आईसीसी का संविधान सदस्यों को क्वालिफाई करने की स्थिति में आईसीसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अधिकार देता है.’

इन अटकलों के बीच अध्यक्ष विनोद राय और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी की मौजूदगी वाली सीओए शुक्रवार को दिल्ली में बैठक कर उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाली कई इकाइयों के मुद्दे पर चर्चा करेगी. इस नियमित बैठक पर हालांकि पाकिस्तान मामले का असर दिखने की उम्मीद है.

 एडुल्जी ने पीटीआई से कहा, ‘हम सभी संभावित विकल्पों पर शुक्रवार बात करेंगे और वह करेंगे, जो देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.’ बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि अगर नोट तैयार भी किया जाता है और आईसीसी इसे वोटिंग के लिए सदस्य बोर्ड के समक्ष रखने को राजी भी हो जाता है, तो भी बीसीसीआई को अन्य देशों से समर्थन मिलने की संभावना बेहद कम है.

सूत्र ने कहा, ‘अगर भारत पाकिस्तान को हटाने के लिए आईसीसी को लिखता है, तो सबसे पहले हमें अप्रैल में वार्षिक बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखने के लिए सहमति बनानी होगी. फिलहाल आईसीसी बोर्ड में हमारे पास बहुमत नहीं है. अगर इस पर वोटिंग होती है तो हमारा हारना तय है.’

उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2023 में विश्व कप की हमारी मेजबानी की संभावना पर भी गंभीर सवाल खड़े होंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here