Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ, कहा – सरकार...

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ, कहा – सरकार ने किसानों से किया वादा निभाया….

6
0
SHARE

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर रतलाम जिले के नामली से जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा – चुनाव के पहले हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे हमने निभाया है। हमारे वचन पत्र में किए गए सभी वादे हम पूरा करेंगे। इस योजना में प्रदेश के 25 लाख से ज्यादा किसान लाभाविंत होंगे। एक मार्च 2019 तक योजना के तहत राशि प्राप्त होगी। योजना में पात्र किसानों के बैंक खाते में भुगतान की कार्यवाही के साथ ही किसानों को सम्मान-पत्र देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। इसके लिए 25 फरवरी से एक मार्च तक 383 तहसीलों में सम्मेलन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के साथ ही जिले के 43,404 किसानों के खाते में राशि पहुंचना शुरू हो गई है, जिन किसानों का मोबाइल नंबर बैंकों से लिंक है, उनको एसएमएस मिलने लगे हैं। पहले चरण में 15 बैंकों के किसानों के खाते में रुपए डाले गए हैं। जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया ने बताया कृषि ‌विभाग से बिल मिलते ही किसानों के खाते में रुपए पहुंचना शुरू हो गए हैं।प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में नौ राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक, मप्र ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कार्पोरेशन बैंक, देना बैंक, आईडीबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, विजया बैंक।कृषि विभाग के उप संचालक जीएस मोहनिया स्टॉफ के साथ गुरुवार देर रात कलेक्टोरेट कार्यालय में बिल तैयार किए। रात को ही जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया खुद बिल लेने पहुंचे।

मंदसौर के किसान है ज्यादा

जिला किसान रुपए करोड़ में
रतलाम 1,47,148 1675.01
मंदसौर 1,83,430 1794.35
नीमच 90,498 842.25
कुल 4,21,076 4311.61

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here