Home राष्ट्रीय दिल्ली को ‘पूर्ण राज्य’ का दर्जा दिलाने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख...

दिल्ली को ‘पूर्ण राज्य’ का दर्जा दिलाने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल….

9
0
SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक बार फिर से अनशन करने जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- “दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के लिए एक मार्च से मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं।”

केजरीवाल ने कहा कि एक मार्च से हम दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे और इसे तब तक खत्म नहीं किया जाएगा जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नही दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए पूरी दिल्ली में आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।

दिल्ली विधानसभा से बाहर आकर संवाददाताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने अपनी योजना को फिर से दोहरात हुए कहा- “पूरे देश में लोकतंत्र को लागू किया गया लेकिन दिल्ली में नहीं। जनता के वोट से यहां सरकार चुनी जाती है लेकिन उन्हें अधिकार नहीं होता। इसलिए, हम एक मार्च से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं और मैं पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा।”

इससे पहले, उत्तरी दिल्ली के आजादपुर में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था- “दिल्ली को विशेष राज्य का दर्जा देने के बाद दस साल में, मैं सभी दिल्लीवालों को रहने के लिए पक्का घर दूंगा। इस समय प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट न करें। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वोट करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here