इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई, युवाओं की कमाई व जनता की सुनवाई सरकार की प्राथमिकता है. वित्त वर्ष 2019-2020 के बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साहारा योजना आरंभ करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को 2 हजार रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया है और आगामी वित्त वर्ष से पेंशन को 1300 से 1500 रुपए करने का बजट में प्रावधान किया गया है. सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में लगभग दो लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं.
पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की गई है. मनरेगा के तहत गत वर्ष के 560 करोड़ रुपए के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में 850 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं. जनमंच के माध्यम से सरकार ने लगभग 35 हजार जन समस्याओं का निवारण किया है.