नगर निगम में महापौर और कमिश्नर के बीच चल रहे विवाद के बीच रविवार को एमआईसी की अनौपचारिक बैठक में हंगामा हो गया। होटल पलाश में आयोजित बैठक में महापौर आलोक शर्मा ने जैसे ही बजट पर चर्चा शुरू की एमआईसी सदस्य शंकर मकोरिया ने कहा ‘जब विकास कार्य हो ही नहीं रहे तो बजट बना कर करेंगे क्या? जो काम रुके हुए हैं वो चालू तो करा दो।’ महापौर ने भी उनकी बात पर सहमति जताई।
महापौर ने कमिश्नर बी विजय दत्ता से कहा – ‘पहले एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के विकास कार्य होंगे उसके बाद किसी अन्य मुद्दे पर बात होगी। बैठक में मौजूद सभी एमआईसी सदस्य कमिश्नर बी विजय दत्ता की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता रहे थे। लेकिन उस समय कमिश्नर बैठक में मौजूद नहीं थे। महापौर ने अपर आयुक्त एमपी सिंह को सदस्यों की नाराजगी दूर करने और उनके विकास कार्य सुनिश्चित करने को कहा।