Home Bhopal Special गैस पीड़ित करेंगे ‘इंतज़ार-ए-इंसाफ’, कांग्रेस सरकार से 5 लाख के मुआवजे की...

गैस पीड़ित करेंगे ‘इंतज़ार-ए-इंसाफ’, कांग्रेस सरकार से 5 लाख के मुआवजे की मांग….

35
0
SHARE
गैस पीड़ितों के संगठनों ने अपील की है कि मंत्री आरिफ अकील इस दौरान नीलम पार्क आएं और 5 लाख रुपए मुआवजा देने के बारे में अपना बयान दें. वहीं इस कार्यक्रम का नाम ‘इंतज़ार-ए-इंसाफ’ रखा गया है. गौरतलब है कि पिछली सरकार ने गैस पीड़ितों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही थी, जिसका कांग्रेस ने भी समर्थन किया था. गैस पीड़ित महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रशीदा बी ने बताया कि हर गैस पीड़ित को 5 लाख का मुआवजा दिए जाने की हमारी मांग बहुत पुरानी है. वहीं मंत्री आरिफ अकील ने भी गैस पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कही है.
इसी के साथ गैस पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर सुधार याचिका में मौतों और बीमारियों के आंकड़े परिवर्तन करने की भी मांग की है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर अप्रैल में सुनवाई होनी है. इससे पहले याचिका में जो आंकड़े दिखाए गए हैं, उनमें सुधार किए जाने की जरूरत है. गैस पीड़ित संगठन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की नई सरकार भी इस मामले को लेकर लापरवाही बरत रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here