आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद PM मोदी राजस्थान में पहली जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है.
ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है- श्री प्रधानमंत्री दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चूरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था- श्री प्रधानमंत्री एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है- श्री वन रैंक-वन पेंशन’ योजना के लागू होने के बाद भाजपा सरकार 35 हजार करोड़ रुपये फौजी परिवारों को वितरित कर चुकी है और इसका बुहत बड़ा लाभ राजस्थान के 1 लाख से भी अधिक फौजी परिवारों को मिला
आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से ‘वन रैंक-वन पेंशन’ को लागू करने का भी वादा किया था। मुझे खुशी है कि चूरू और राजस्थान के हजारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है- आपका ये प्रधान सेवक यह काम इसलिए कर पा रहा है कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश। इसी भावना के साथ हम देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हैं देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है
आजादी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया गया पीएम मोदी ने एक काव्यांश का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा. जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगेमोदी ने काव्यपाठ करते हुए कहा ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, ये देश नहीं मिटने देंगे.’ मोदी ने कहा कि जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा.प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन से पहले जनसभा में भारत माता की जय नारे लगवाए.
-
इससे पहले पीएम मोदी ने गांधी शांति पुरस्कार के दौरान भी भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जिक्र किया.समारोह में परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि वह माफी चाहते हैं कि उन्हें देर हो गई क्योंकि वह ‘कुछ दूसरे काम’ में व्यस्त थे मोदी ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामले की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2015-2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया.
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की.
सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे