अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च, 2019 को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिका सशक्तिकरण के लिए जागरूकता पैदा करना है। मैराथन के पहले वर्ग में 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाएं व पुरूष भाग लेंगे जबकि द्वितीय वर्ग में इससे अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे तथा इच्छुक प्रतिभागी 5 से 7 मार्च, 2019 तक जिला खेल अधिकारी, युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला में पंजीकरण करवा सकेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि मैराथन रिज से आरम्भ होकर समरहिल चौक होते हुए वापिस रिज मैदान पर समाप्त होगी। प्रथम पांच विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर जहां दूर-दराज के क्षेत्रों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी पदम देव कॅाम्पलैक्स रिज शिमला में आयोजित की जायेगी वहीं महिलाओं व किशोरियों के लिये विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियांं, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।