Home मध्य प्रदेश एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, सदमा कुछ भारतीय नेताओं को लगा: पीएम...

एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, सदमा कुछ भारतीय नेताओं को लगा: पीएम मोदी…

16
0
SHARE
प्रधानमंत्री मोदी ने धार की जनता को स्थानीय बोली में कुछ वाक्यों में संबोधित किया और उनके हालचाल जाने. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में हुई वायु सैना की पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिये इन सभी सबूत मांगने वाले नेताओं को महा मिलावटी कहा. उन्होंन कहा कि ये नेता अब पाकिस्तानी मीडिया में और अखबार की हेडलाइंस में छा रहे हैं और पाकिस्तान के पोस्टर वॉय बन गये हैं. खास तौर पर मोदी ने स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को ही रडार पर रखा और जनता से कहा कि इन सभी को जवाब देना जनात पर छोड़ दिया.
पीएम मोदी का संबोधन
– शिवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई देकर संबोधन की  शुरूआत की.
– मंच से पीएम मोदी ने पराक्रमी भारत के लिये भारत माता की जय, वीर जवानों के लिये,  भारत माता की जय के नारे लगाये.

– स्थानीय भाषा में जनता के हालचाल जाने और होली की शुभकामनायें दीं.
– हर आतंकी कार्रवाई पर चुप बैठने वाले आज एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं.
– विपक्ष का चेहरा पिछले एक सप्ताह से लटका हुआ है.

– भारत के कुछ नेता अंतरराष्ट्रीय महामिलावट कर रहे हैं, ये यहां मुझे गालियां देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिये तालियां बजती हैं.
– एयर स्ट्राइक की सबूत मांगने वाले ये लोग महामिलावटी हैं, जो पाकिस्तान को शांति का दूत बता रहे हैं.

– ये महामिलावटी लोग पाकिस्तान के पोस्टर वॉय बन गये हैं.
– केंद्र सरकार देशहित में कई योजनायें ला रही है अयुष्मान योजना, उज्वला योजना जैसी योजनायें ऐतिहासिक योजना हैं.
-श्रमिकों के लिये सबसे बड़ी योजना आज से शुरू की गई जिसका नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना.
-प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से 42 करोड़ कामगारों को 60 साल के बाद हर माह 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
-इस योजना से 14 लाख जुड़ गये हैं.
-प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से 12 करोड़ किसानों को मिलने वाला है.
-दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भोपाल में ऐसी सरकार बैठी है जो किसानों और मजदूरों के बारे में नहीं सोचती.
– किसानों की सूची नहीं दी क्योंकि यदि किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंच गये तो उनकी नाक कट जायेगी.
-किसानों के नाम पर गांव-गांव में वोट मांगे, कर्जमाफी को लेकर उठाये सवाल.
-हमारे लिये बीजेपी से बड़ा देश और इस देश के किसान .
-प्रदेश सरकार लोगों को मुर्ख बनाने का खेल खेलती है, इन्हें किसान जवान और नौजवान की चिंता नहीं है, सिर्फ धोखा देना आता है.
– शिवराज के कार्यकाल की तारीफ की. विकाल कार्यों को गिनाया.
– प्रदेश में कांग्रेस सरकार 15 साल से भूखी थी और अब सत्ता पर टूट पढ़ी है.
-वनधन योजना के जरिये वन उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया. एमएसपी के दायरे में अब जंगल की 50 फसलें शामिल हुईं.

– देश की आजादी में जनजातीय आदिवासी सेनानियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, भाजपा इनकी याद में
– आपका ये चौकीदार किसान , कामगार, आदिवासियों के हितों की सुरक्षा कर रहा है और विपक्ष चौकीदार को ही गाली दे रहा है.
-देश कह रहा है आतंकवाद को हटाओ, वो कह रहे हैं मोदी को हटाओ.
– नकारात्मक से भरे लोगों को लोकसभा चुनाव में जड़ से मिटाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here