Home स्पोर्ट्स भारत के 378 सदस्यीय दल को मोहम्मद कैफ ने किया विदा…

भारत के 378 सदस्यीय दल को मोहम्मद कैफ ने किया विदा…

5
0
SHARE

अबु धाबी में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन गेम्स 2019 के लिए भारतीय दल को सोमवार को भव्य विदाई दी गई। भारत का कुल 378 सदस्यीय दल इन खेलों मेें हिस्सा लेगा। दल में 289 एथलीट, 73 कोच, एक दल प्रमुख, चार सहायक दल प्रमुख और 11 सहायक स्टाफ शामिल हैं। खिलाड़ियों के लिए विदाई समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और इक्वाडोर के राजदूत हैक्टर कुएवा जैकोम मौजूद थे।

भारतीय दल आठ मार्च को अबु धाबी रवाना होगा। भारत के एथलीट 24 ओलंपिक खेलों में से 14 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीमें अपने संबंधित राज्यों और विशेष ओलंपिक भारत के राष्ट्रीय खेल निदेशक और दल प्रमुख विक्टर आर वैज के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही थीं। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘विशेष ओलंपिक एक बड़ा आंदोलन है और मुझे खुशी है कि मैं भारतीय दल के विदाई समारोह में मौजूद हूं। मैं सभी एथलीटों और ओलंपिक भारत को बधाई देता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here