Home क्लिक डिफरेंट Google Doodle: स्ट्रगल भरी रही ओल्गा की लाइफ….

Google Doodle: स्ट्रगल भरी रही ओल्गा की लाइफ….

24
0
SHARE

ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  पर गूगल ने डूडल  बनाया है. गूगल ने रूस की महान गणितज्ञ   ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की 97वें जन्मदिन  पर उन्हें डूडल बनाकर याद किया है. गूगल ने डूडल  पर ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की फोटो के साथ उनकी Differential Equation को भी दिया है और इस तरह अनोखे अंदाज में ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  को याद किया है. ओल्गा लैडिज़ेनस्काया का जन्म 7 मार्च, 1922 को हुआ था.  रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी  में एंटी पर रोक थी. लेकिन उनके पिता Maths के टीचर थे, और उन्हीं की वजह से ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की दिलचस्प गणित में पैदा हुई.

रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  के पिता की 1939 में NKVD संस्था ने पहले गिरफ्तार किया और फिर उनकी हत्या कर दी. हालांकि यूनिवर्सिटी में उनके प्रवेश पर रोक के बावजूद उन्होंने अपने हौसलों को बुलंद रखा और गणित की दुनिया में अपना नाम रोशन किया. लेकिन 1953 में जोसफ स्टालिन  की मौत के बाद ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  ने अपने डॉक्टर थिसिस  जमा कराए और उन्हें डॉक्ट्रेट की उपाधि मिली. ओल्गा लैडिज़ेनस्काया को डिफ्रेंशियल इक्वेशन  और फ्लुड डायनामिक्स  के क्षेत्र में काम के लिए पहचाना जाता है. रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  की इन्हीं उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. रशियन गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया  महान गणितज्ञ  रही हैं.  बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड कर गणितज्ञों पर फिल्में बनाता आया है. गूगल डूडल के मद्देनजर आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों परः

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here