नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में जो जनता के साथ वादे किए थे उनमें से कोई पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न तो काला धन वापस लाया. 15 लाख खाते में आने का इंतजार आज भी लोग कर रहे हैं और न राम मंदिर बना है. बीजेपी एक बार फिर जुमले बोलकर सत्ता में आना चाहती है, लेकिन इस बार देश की जनता झांसे में नहीं आने वाली है.
अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कर्ज पर सरकार चल रही है, एनएच को लेकर लगातार जनता को गुमराह किया गया. सूबे में बेरोजगारी बढ़ी है. अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार से एक साल के विकास कार्यों को लेकर श्वेतपत्र मांगा है. हमीरपुर से चुनाव लड़ने के सवाल को टालते हुए कहा कि 8 से 10 दिन में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे. इसके बाद सभी को पता चल जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.