Home Una Special लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू…

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू…

6
0
SHARE
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार ऊना जिला में कुल 3 लाख 99 हजार 312 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या अधिक है. इनकी तदाद 2 लाख 2 हजार 922 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 96 हजार 390 है. इनके हाथों में प्रत्याशी की हार और जीत काफी मायने रखती है. इसके अतिरिक्त जिला में एक ट्रांसजेंडर मतदाता भी है, जो अपने मत का प्रयोग करेगा. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ऊना जिला में भी निर्वाचन आयोग की तैयारियों के साथ दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.जिला में लोकसभा चुनाव के लिए 512 पोलिंग बूथ स्थापित होंगे, जिसमें 112 वेरावल और 54 क्रिटिकल होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 बूथों पर सिर्फ महिला कर्मचारी तैनात रहेंगें.  इसके साथ जिला में एक पोलिंग बूथ पर केवल दिव्यांग कर्मचारी ही होंगे.
डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि लोकसभा चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इस बार आम नागरिक भी सी विजिल मोबाइल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकता है. उन्होंने कहा कि एप पर जाकर शिकायतकर्ता फोटो या वीडियो लोड कर सकता है. शिकायत प्राप्त होने पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही करनी होगी. शिकायत सही पाए जाने पर उम्मीदवार को नोटिस जारी होगा और 48 घंटे में जबाव न मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here