Home क्लिक डिफरेंट Google Doodle: 30 साल का हुआ ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ गूगल ने बनाया...

Google Doodle: 30 साल का हुआ ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ गूगल ने बनाया डूडल….

32
0
SHARE

गूगल  ने मंगलवार को डूडल के जरिए वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया। अंग्रेजी वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में www का आविष्कार किया और 1990 में पहला वेब ब्राउजर लिखा था।

स्विट्जरलैंड स्थित सर्न कंपनी में काम करने के दौरान बर्नर्स-ली ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू की मूल अवधारणाओं को एक प्रस्ताव में सामने रखा था जिसमें एचटीएमएल, यूआरएल और एचटीटीपी जैसे फंडामेंटल शामिल थे।

‘सूचना प्रबंधन: एक प्रस्ताव’ शीर्षक वाले दस्तावेज में उन्होंने डॉक्यूमेंट्स को लिंक करने के लिए हाइपरटेक्स्ट के उपयोग की कल्पना की थी। www जिसे आमतौर पर वेब के रूप में जाना जाता है, एक सूचना स्थान है जहां डॉक्यूमेंट्स और अन्य वेब रिसोसेर्ज की पहचान यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) द्वारा की जाती है।

पहला वेब ब्राउजर वर्ष 1991 में जारी किया गया था, जिसे पहले शोध संस्थानों और फिर उसी साल इंटरनेट पर आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here