Home मध्य प्रदेश अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया...

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

12
0
SHARE

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 20 हथियार बरामद किए गए है  जिसमें पिस्टल, रिवाल्वर व देशी कट्‌टे शामिल है। इसके अलावा 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा इंदौर के अलावा महाराष्ट्र गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही थी। आरोपियों से पूछताछ में यह मालूम हुआ है कि यह 25 हजार रुपए में उक्त हथियार बेचते थे। इसके अलावा ढाबे के माध्यम से भी हथियार बेचे जाते थे। पकड़े गए सभी आरोपी पर पुराने अपराध दर्ज है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि इन आरोपियों ने किस किस जगह पर हथियारों की सप्लाई की इससे बड़े खुलासे हो सकते है।

तेरसिंह निवासी लालबाग धार, देउल पिता प्यारेलाल पंढार निवासी मानपुर, हनीफ पिता अल्लाबंदा निवासी खजराना इंदौर, मुबारिक पिता मुंशी खान निवासी देवास, सलीम पिता चांद खां निवासी देवास, भेरूलाल पिता भागीरथ निवासी मोतीनगर उज्जैन, इसरार पिता इकबाल निवासी मांगलिया और मनोज पिता गंगाराम निर्गुडे निवासी द्वारकापुरी इंदौर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here