17 वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से शुरू हो रहे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी हस्तियों से जागरुकता फैलाने की अपील की है. उन्होंने विपक्षी दलों, फिल्मी हस्तियों, पत्रकारों, खेल और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को ट्विटर पर टैग कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने में मदद की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और डीएमके नेता एमके स्टालिन से कहा कि वह मतदाताओं को वोट के लिए अपील करें. दिलचस्प है कि इन नेताओं की फेहरिस्त में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है
उन्होंने कहा, ‘‘मैं (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) के. चंद्रशेखर राव, (ओडिशा के मुख्यमंत्री) नवीन पटनायक, (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) एच डी कुमारस्वामी, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) एन चंद्रबाबू नायडू और (आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता) वाईएस जगन मोहन रेड्डी से अपील करता हूं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में अधिकतम भारतीयों को लाने के लिए काम करें
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीएम में शामिल नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे से वोटरों को मतदान के लिए जागरुक करने की अपील की. उन्होंने दक्षिण भारत के अभिनेता हनलाल और नागर्जुन से भी आगे आने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस, नेहरू युवा केंद्र से जागरुकता फैलाने के लिए कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी, पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी और सुरदर्शन पटनायक को भी ट्विटर पर टैग किया.अध्यातम के क्षेत्र में काम करने वाले श्री श्री रविशंकर, सदगुरु और योग गुरु बाबा रामदेव से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, विरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, गीता फोगाट, बबिता फोगाट, रितु फोगाट, बजरंग पुनिया से भी अपील की.
उन्होंने लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान, रणवीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कला जगत की हस्तियों से भी कहा कि वे मतदाताओं से मतदान केंद्रों में आने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करने की अपील करें.
पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत, एशियन न्यूज इंटरनेशल की संपादक स्मिता प्रकाश और समाचार एजेंसी पीटीआई समेत मीडिया जगत से भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में योगदान देने की अपील की