Home Una Special संदिग्ध हालत में युवक की मौत..

संदिग्ध हालत में युवक की मौत..

26
0
SHARE

ऊना। चिंतपूर्णी के साथ लगते जसवां विधानसभा के रिड़ी कुठेड़ा गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुशील कुमार निवासी रिड़ी कुठेड़ा के रूप में हुई है। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। देहरा पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार सुशील को सुबह के समय अचानक उल्टियां हुईं। तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे चिंतपूर्णी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। युवक मेहनत-मजदूरी करता था। पुलिस ने मामले के संदर्भ परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं सुशील ने गलती से कोई जहरीली पदार्थ तो नहीं निगल लिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा ले जाया गया है। डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here