ऊना। शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली फीस और फंड को लेकर मांगी जानकारी से संबंधित रिपोर्ट सभी स्कूलों ने जमा करवा दी है। गौरतलब है कि तय समय अवधि के बाद शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय ने लगभग 25 स्कूलों को डिफाल्टर सूची में डाला था।
इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद सभी स्कूलों ने विभाग के पास अपनी रिपोर्ट जमा करा दी है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग इन निजी स्कूलों को बार-बार निर्देश जारी कर लंबे समय से सत्र 2018-19 और 2019-20 की विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस और फंड की रिपोर्ट मांग रहा था। जिला के 96 स्कूलों से 71 स्कूल ने कुछ दिन देरी के बाद इस रिपोर्ट जमा करवा दिया। लेकिन शेष बचे स्कूलों की रिपोर्ट विभाग के पास नहीं पहुंची थी। हालांकि कुछ स्कूलों ने दावा किया है कि उन्होंने समय रहते मांगी जानकारी विभाग को सौंप दी थी लेकिन विभाग की ओर से सूची में उनके संस्थान का नाम अपडेट नहीं किया गया।
बहरहाल मामला चर्चा में आने के बाद स्कूलों ने विभाग को दस्तावेज सौंप दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक निजी स्कूल बार-बार एडमिशन फीस नहीं ले सकते। लिहाजा विभाग की ओर से यह कवायद शुरू की गई है। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद शेष बजे निजी स्कूलों ने रिपोर्ट जमा करवा दी है।
इन स्कूलों ने जमा करवाए दस्तावेज गैर सरकारी सीसे स्कूलों में एसटी डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट, माता सत्यावती एसएसएन बंगाणा, गोकुल मोंटेस्सरी नैहरियां, एसटी मीरा पब्लिक स्कूल पंजावर, बाबा पब्लिक स्कूल नंगल जरियाला, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकडोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा, केवी इंटरनेशनल स्कूल धुसाड़ा, पीएमआर इंटरनेशनल स्कूल रपोह मिसरा, माउंट कार्मल पब्लिक स्कूल रक्कड़ कॉलोनी,
गैर सरकारी उच्च स्कूलों में पंडित देवी दास शास्त्री एसवीएम कटोहड़ खुर्द, सेंट रामा मॉडल स्कूल हंबोली, सरस्वती विद्या मंदिर रायपुर सहोड़ा, जेआर मॉडल स्कूल कुरियाला, सरस्वती बाल मंदिर स्कूल संतोषगढ़, इंडियन पब्लिक स्कूल पंजोआ लडोली, हिमालय कॉवेंट पब्लिक स्कूल भंजाल, दशमेश पब्लिक स्कूल गुरपलाह साहिब, आदर्श पब्लिक स्कूल पंडोगा, शहीद भगत सिंह मेमोरियल हंबोली, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां, सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी और जेएस विज्डम वल्ड स्कूल ने रिपोर्ट जमा करवा दी है।