Home राष्ट्रीय कर्नाटक में गरजेंगे राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने शुरू की गंगा-जमुनी तहजीब...

कर्नाटक में गरजेंगे राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने शुरू की गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा…

7
0
SHARE

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज इलाहाबाद से नौका के जरिए ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ की शुरुआत करेंगी. इसका समापन कल (19 मार्च को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा. इसके अलावा राहुल गांधी आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पर अब भी कयासों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज भी बीजेपी की लिस्ट आने की संभावना नहीं है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सभी 91 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.

यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले 80 सीटों पर लड़े कांग्रेस, भ्रम में न आएं लोग: मायावती प्रियंका गांधी पहुंची त्रिवेणी संगम, करेंगी 3 दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत प्रयागराज: गंगा जमुनी तहजीब यात्रा से पहले प्रियंका गांधी ने बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी की राज्यसभा सांसद कणिमोझी का भी नाम है जो थुटुक्कुडी सीट से चुनाव लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए 91 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू

जन सेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाओं के लिए 32 प्रत्याशी और लोकसभा चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इसके अलावा तेलंगाना में लोकसभा सीट के लिए एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया झारखंड में बीजेपी और सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल आज्सू ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here