Home हिमाचल प्रदेश रोहतांग और मनाली की चोटियों पर हल्की बर्फबारी फिर बिगड़ सकता है...

रोहतांग और मनाली की चोटियों पर हल्की बर्फबारी फिर बिगड़ सकता है मौसम…

1
0
SHARE

मार्च में भी बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग समेत मनाली के ऊंचे क्षेत्रों मढ़ी, गुलाबा, धुंधी में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी होती रही। निचले क्षेत्रों में शीतलहर के प्रकोप से घाटी के तापमान में गिरावट आई है। केलांग का न्यूनतम पारा अभी भी -5.4 चल रहा है।

शिमला में दिनभर धूप और बादलों की लुकाछिपी जारी रही। मैदानी इलाकों में चटक धूप से पारे में चार डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भी एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानों में दो दिन मौसम साफ रहेगा।

19 और 20 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। मैदानों में 21 मार्च और अन्य इलाकों में 23 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलेगी। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक करीब दस घंटों तक कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन के चलते 16 मील के पास बंद रहा। पर्यटक और आम लोग फंसे रहे। उधर, ढाई माह से बंद औट-लुहरी एनएच 305 अभी तक बहाल नहीं हो पाया है।

न्यूनतम तापमान 
केलांग     -5.4
कल्पा       1.6
कुफरी    4.4
डलहौजी     6.2
शिमला     8.2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here