Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में मतदान के दिन खुले रहेंगे स्वास्थ्य संस्थान…

हिमाचल में मतदान के दिन खुले रहेंगे स्वास्थ्य संस्थान…

33
0
SHARE

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 19 मई को हिमाचल के सभी स्वास्थ्य संस्थान खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों और सीएमओ को आदेश जारी किए हैं।

ये संस्थान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। बूथ में अगर कोई मतदाता गिरता है या चोटिल होता है तो ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्राथमिकता चिकित्सा किट के साथ मौके पर पहुंचकर उपचार करेगा।

हिमाचल में 4320 स्वास्थ्य संस्थान हैं। साथ ही 258 निजी स्वास्थ्य संस्थान हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला और प्रदेश के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में हर बीमारी की दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इसके साथ ही चुनाव के दिन स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गाड़ी से सड़क के साथ बूथों पर जाएंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीसी धीमान ने कहा कि चुनाव के दिन स्वास्थ्य संस्थानों को खोले रहने के निर्देश दिए हैं। इस बारे आदेश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here