Home राष्ट्रीय 40 CRPF जवानों की कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा: अजित डोभाल…

40 CRPF जवानों की कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा: अजित डोभाल…

19
0
SHARE
अजीत डोभाल ने स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बहुत महत्वपूर्ण है. सीआरपीएफ ने हमेशा तिरंगे का मान बढ़ाया है. देश में हर प्रकार की शांति को बनाए रखने में सीआरपीएफ ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है.
इस समारोह को संबोधित करते हुए अजीत डोभाल ने कहा भारत जानता है कि आतंकवाद को कैसे मिटाया जाए. हम पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले को भूले नहीं हैं. हमारी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है. इस समारोह में अजीत डोभाल ने पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा देश के जवानों के बलिदान को देश भूला नहीं है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट पर हुए एयर स्ट्राइक पर कहा हमने पुलवामा हमले का बदला लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here