Home Una Special स्कूल छात्रों ने निकाली रैली, यंग वोटर्स को वोटिंग के लिए किया...

स्कूल छात्रों ने निकाली रैली, यंग वोटर्स को वोटिंग के लिए किया प्रेरित…

11
0
SHARE

राजकीय उच्च पाठशाला फतेहवाल के छात्रों ने शुक्रवार को एक रैली निकाली. इस दौरान छात्रों ने यंग वोटर्स और अपने परिवार के सदस्यों को वोटिंग के लिए जागरूक किया.सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.टीम ने बच्चों को बताया कि वह अपने घर-परिवार में जाकर युवा मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करें. मताधिकार का इस्तेमाल लोकतंत्र में अति आवश्यक है और युवा इस काम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं.

स्वीप टीम के सदस्यों ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर इन दिनों ऊना जिला में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 18-19 साल के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने पर ध्यान दिया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान में स्वीप टीम और स्कूल के सदस्य मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here