Home फिल्म जगत अर्जुन कपूर ने ऑदित्य रॉय कपूर की जिंदगी से जुड़े राज का...

अर्जुन कपूर ने ऑदित्य रॉय कपूर की जिंदगी से जुड़े राज का कर दिया खुलासा..

40
0
SHARE

आदित्य रॉय कपूर को बॉलीवुड में छिपे रुस्तम शख्सियत के तौर पर जाने जाते हैं. फिल्मों के अलावा आदित्य न तो किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ते हैं और न किसी हिरोइन के साथ अफेयर की वजह से चर्चा में रहते हैं. खास बात ये है कि आदित्य ऐसे  सवालों से भी बचते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन अर्जुन कपूर  ने ऑदित्य  के एक रहस्य से ऐसा पर्दा उठाया कि बॉलीवुड के दूसरे कलाकार भी खुद को रोक नहीं पाए. मंगलवार को आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें इशारा किया गया कि वह सिंगल हैं. इस तस्वीर में उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर ‘सिंगल’ लिखा है.

जैसे ही उन्होंने ‘द सिंगल लाइफ’ कैप्शन वाली फोटो शेयर की बॉलीवुड में उनके दोस्तों ने उन्हें झूठा करार दे दिया. सबसे पहले अर्जुन कपूर ने रिप्लाई करते हुए लिखा चल झूठा. इसके बाद परिणीति चोपड़ा  ने भी आदित्य रॉय कपूर के कैप्शन को बड़ा झूठ करार दिया.बता दें कि इस साल की शुरुआत में करण जौहर के कॉफी विद करण सीजन-6 में आदित्य ने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और वह बस जिंदगी के मजे ले रहे हैं. आदित्य कपूर जल्द ही ‘कलंक’ और मलंग  जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here