हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल में पहली बार प्रस्तावित छुट्टियां अब नहीं होंगी। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के कारण प्रदेश सरकार ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला वापस ले लिया है। ऐसे में एक अप्रैल से ही ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इन स्कूलों में 30 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित होगा। पहली अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 से अप्रैल में दस दिन की छुट्टियां देने का बीते साल दिसंबर में फैसला लिया था। जनवरी में दी जाने वाली दस दिन की छुट्टियों को रद्द करते हुए अप्रैल में छुट्टियां देने के आदेश जारी किए थे।
विधायक प्राथमिकता बैठक में अप्रैल की छुट्टियां का विरोध होने के बाद सरकार ने दोबारा छुट्टियों का शेड्यूल तैयार करने का फैसला लिया। इसी कड़ी में बीते सप्ताह शिक्षक संगठनों और जिला उपनिदेशकों से बैठक कर नए शेड्यूल पर चर्चा की। बैठक में अधिकांश शिक्षक संगठनों ने दस दिन की जगह अप्रैल में पांच या छह दिन की छुट्टियों की वकालत करते हुए शेष छुट्टियों को बरसात और सर्दियों में शिफ्ट करने की बात कही।
उधर, शिक्षा उपनिदेशकों ने प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित होने का हवाला देते हुए छुट्टियों का विरोध किया। इसी कड़ी में मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने बैठक में मिले सुझावों और आपत्तियों को लेकर सरकार को रिपोर्ट भेजी। सरकार ने चुनावी माहौल में छुट्टियों के शेड्यूल से छेड़छाड़ न करने के आदेश देते हुए पुरानी व्यवस्था लागू करने को कहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है