CM जयराम ठाकुर ने एक बार फिर मंत्री अनिल शर्मा के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी निर्णय उर्जा मंत्री अनिल शर्मा लें वे अपने विवेक से लें । भाजपा ने वर्ष 2014 में भी लोकसभा की प्रदेश में चारों सीटें जीती थी और 2019 के चुनावों में भी भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर विजयी पताका फहराएगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को जोगिंद्रनगर में पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान की। जय राम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि कांग्रेस आश्रय शर्मा को टिकट देती है तो पार्टी के लिए कार्य करना अनिल शर्मा के विवेक पर निर्भर करता है।
भाजपा चाहेगी कि अनिल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के लिए कार्य करें क्योंकि अनिल शर्मा भाजपा से चुनाव जीत कर विधायक बने हैं और भाजपा सरकार में मंत्री भी तथा पार्टी सदस्य होने के नाते पार्टी उन्हे भाजपा के लिए काम करने के लिए कह भी सकती है तथा इस मामले में अनिल शर्मा स्वयं अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में अनेकों बार ऐसा हुआ है जब एक परिवार के सदस्य विभिन्न पार्टियों में रहते अपनीह-अपनी पार्टी के लिए प्रचार में उतरे हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जोगिंद्रनगर में भी भाजपा संगठन और विधायक सभी मिलकर भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने दावा किया कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के नाते देश की बागडोर सम्भालेंगे और देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर व स्थानीय विधायक प्रकाश राणा के साथ अलग-अलग मंत्रणा की व भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने यहां मेन बाजार में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया।