ऊना। जिला मुख्यालय में बुधवार को ऊना के संस्थापक गुरु नानक देव के वंशज बाबा साहिब सिंह बेदी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें पंजाब सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में साध संगतों ने शिरकत कर बाबा साहिब सिंह का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने तलवार बाजी एवं अन्य प्रदर्शनों के हैरत अंगेज कारनामे पेशकर सबको हैरत में डाल दिया। संगत ने ढोल-नगाड़ों की ताल पर खूब भंगड़ा डाला। इस दौरान पूरा शहर जो बोले सौ निहाल सतश्रीकाल से गूंजता रहा। नगर कीर्तन बाबा बेदी किला से आरंभ होकर स्थानीय बस स्टैंड, रोटरी चौक, मेन बाजार से होकर वापस किला बाबा बेदी साहिब में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में पंज प्यारों के आगमन के चलते संगतों ने उनके स्वागत के लिए जल से धोकर रास्ता साफ किया। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सुंदर पालकी में सुशोभित किया गया। संगत सतनाम श्री वाहेगुरु शब्द का जाप करती चल रही।
ट्रैक्टरों पर सजाई झांकियां, घोड़े भी नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण रहे। वहीं बाजारों में जगह-जगह बाबा के सेवादारों की ओर से नगर कीर्तन में शरीक हुई संगतों के लिए चाय बिस्कुट एवं जलपान की व्यवस्था की हुई थी। नगर कीर्तन को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हजूम भी उमड़ा रहा। नगर कीर्तन के किला बाबा साहिब सिंह बेदी पहुंचने पर बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने पंज प्यारों और संतों महापुरुषों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रीतपाल सिंह, संत अनूप सिंह, बाबा अजीत सिंह, बाबा हरबंस सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह, गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला, भाई जगरूप सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई गोपाल सिंह, भाई जोगमान सिंह, भाई बलविंद्र सिंह, भाई परमजीत सिंह, भाई सुखवंत सिंह, भाई कर्मजीत सिंह, भाई हरविंद्र सिंह, भाई सुखविंद्र सिंह, भाई अजैब सिंह, भाई दर्शन सिंह, भाई धर्म सिंह, अर्शदीप सिंह, मक्खन सिंह, जीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, गुरमेज सिंह पूबोवाल, हरदीप सिंह, कश्मीर सिंह और अन्य भी मौजूद थे।