Home Bhopal Special नेशनल इलेक्ट्रिक कार्ट चैंपियनशिप की ओवरआल विजेता बनी महाराष्ट्र की हॉक्स…

नेशनल इलेक्ट्रिक कार्ट चैंपियनशिप की ओवरआल विजेता बनी महाराष्ट्र की हॉक्स…

5
0
SHARE

भोपाल. आरजीपीवी परिसर में चल रहे चार दिवसीय इलेक्ट्रिक कार्टिंग नेशनल इवेंट नेशनल इलेक्ट्रिक कार्ट चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया। क्रेडीबल फ्यूचर इंडिया और क्रीपटिक एडवेंचर स्पोर्ट्स के सहयोग से इस चेंपियनशिप में देश भर से 30 टीमों ने हिस्सा लिया था।

तियोगिता के अंतिम दिन 1.5 किलोमीटर के लैप में इलेक्ट्रिकल वाहनों की एन्दुरांस रेस हुई जिसमें राइडर्स को एक घंटे तक निर्धारित लूप में वाहन चलाने दिए गया। गति और अन्य परीक्षणों के आधार पर निर्णायकों द्वारा निर्णय दिए गए।

चैंपियनशिप में श्रेष्ठ मेंटर शिक्षक के रूप में काकतीया इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग वारंगल (टीम फोर्स रेसिंग) प्रो सीएच करुनाकर दिया गया।  इस प्रतियोगिता में ओवरआल विजेता टीम हॉक्स 5.3 (यशवंत राव चवन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगए महाराष्ट्र) ओवरआल रनरअप टीम एक्रो स्ट्रीक (एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर) एन्दुरांस विजेता टीम हॉक्स 5.30 (यशवंत राव चवन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंगए महाराष्ट्र) और एन्दुरांस रनरअप टीम चेतक महाराष्ट्र रही। इसके साथ चैंपियनशिप में अन्य कई पुरस्कार भी दिए गए।

ओवर ऑल विनर विजेता टीम हॉक्स के कप्तान मोहिल फ्यूक ने कहा कि हमारी ई कार्ट का बैट्री बैकअप 3 से 4 घंटे था और रेस मे एक घंटा कंटीन्यू कार्ट को चलाना था। मेरी टीम ने काफी हार्डवर्क किया। मैं 2017 के सीजन में भी आया था, उस समय देखा कि पेट्रोल और डीजल से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। तब से सोचा मैंने ई कार्ट बनाने का सोचा। जिसमें बीएलडीसी 2 किलो वैट्स को लगाया जो मोटर चैन को घूमाती है और इस पूरी प्रक्रिया को गियरट्रेन कहते हैं। इस गियरट्रेन को  बैटरी पावर देती है। मेरी कार्ट का वजन 110 किलो ग्राम (बिना ड्राईवर के) है। वहीं इसमें कूलिंग के लिए एक्जोस्ट फेन लगाया गया है वहीं इस कार्ट की मैक्सिम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ओवरआल विजेता टीम हॉक्स 5.3 (यशवंत राव चवन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंगए महाराष्ट्र)  ओवरआल रनरअप टीम एक्रो स्ट्रीक (एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर) एन्दुरांस विजेता टीम हॉक्स 5.30 (यशवंत राव चवन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंगए महाराष्ट्र) और  एन्दुरांस रनरअप टीम चेतक महाराष्ट्र रही। इसके साथ चैंपियनशिप में अन्य कई पुरस्कार भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here