Home स्पोर्ट्स IPL 2019 RR vs SRH: कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने बताया इस वजह...

IPL 2019 RR vs SRH: कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने बताया इस वजह से हारे मैच

7
0
SHARE

डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) की उपयोगी पारियों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने संजू सैमसन (नाबाद 102) के शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के आठवें मैच में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों की मेहनत को उनके गेंदबाज़ों ने खराब कर दिया. हालांकि राजस्थान टीम के कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने हैदराबाद की इस शाही जीत का पूरा क्रेडिट उनके स्टार डेविड वॉर्नर को दिया है.

रहाणे ने मैच के बाद कहा, ”सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगा कि हमने सोचा था कि 190 से ऊपर का स्कोर बहुत शानदार है. विकेट धीमा था और हम 150 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे. लेकिन सारा श्रेय सनराइज़र्स को जिन्होंने पावरप्ले में ही मोमेंटम हासिल कर लिया. और जब कोई वॉर्नर की तरह बल्लेबाज़ी करता है को फिर गेंदबाज़ों का मुश्किल हो जाता है.”इसके साथ ही रहाणे बोले कि उन्होंने इस मोमेंटम को पूरी पारी में बरकरार रखा. क्योंकि जब वॉर्नर आउट हुए तो विजय शंकर ने इस चीज़ को बरकरार रखा. जो कि मुश्किलें बढ़ाता गया.”

वहीं अजिंक्ये रहाणे ने अपने स्टार और आईपीएल 2019 के पहले शतकवीर संजू सैमसन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ”संजू ने हमारे लिए शानदार पारी खेली. हम सभी जानते हैं कि वो कितना टैलेंटिड है. मुझे पता है कि आज की हार से वो भी निराश है लेकिन अभी उसे और आगे जाना है. लगातार अच्छा करना उसके लिए ज़रूरी है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here