डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बगैर दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर के दो संचालकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने इन दोनों मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा था। इन पर प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने के प्रमाण भी टीम को मिले हैं।
एएसपी निश्चल झारिया के मुताबिक ये कार्रवाई आईजी जयदीप प्रसाद और डीआईजी इरशाद वली के निर्देश के बाद की गई थी। इस आधार पर क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन के औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर के 4 मेडिकल स्टोर्स पर सर्चिंग की। इस दौरान बैरसिया रोड स्थित स्पर्श मेडिकल स्टोर और बरखेड़ी, जहांगीराबाद स्थित बंसल मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बिकती मिलीं। ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा गुर्जर और केएल अग्रवाल ने मेडिकल स्टोर के दोनों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
यहां से एसीटेलोप्राम बेथ क्लोनाजेपाम और एसीटेलोप्राम ऑक्जेलेट एंड क्लोनापेजाम नामक प्रतिबंधित नशीली दवाएं बगैर डॉक्टरी सलाह और पर्चे के बेची जा रही थीं। टीम ने दोनों स्टोर संचालक जीशान अहमद और दीपक अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।