भोपाल और इंदौर सहित कई अन्य शहरों में स्वाइन फ्लू का संक्रमण फैला हुआ है। स्वाइन फ्लू से अब तक 94 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 521 मरीजों की रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई है। तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने राज्य सरकार जरूरी कदम उठाए। यह बात पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में कही है। चौहान ने तीन महीने में ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही सरकार पर बीमारी को नियंत्रित करने में नाकाम होने का आरोप लगाया है।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वाइन फ्लू के संक्रमण को रोकने में सरकार के नाकाम रहने के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के आरोप को खारिज किया है। मंत्री सिलावट ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पूरे प्रदेश में करीब 100 मरीजो की मौत हुई हैं। इनमें से अधिकांश मरीज अस्पताल में बीमारी गंभीर होने के बाद इलाज के लिए भर्ती हुए थे। भोपाल, इंदौर सहित राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों की जांच और इलाज के लिए अलग से ओपीडी और वार्ड बनाए हैं।