राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है, इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’
राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार रात आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम की लगातार तीसरी हार है. टीम अपना अगला मैच मंगलवार को जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया था.
आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन शर्मा की टीम का यह पहला अपराध था, जिसके कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. राहुल के नाबाद 71 रनों की बदौलत पंजाब ने इस मैच में मुंबई की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.