राजधानी शिमला में 14 साल बाद जनवरी से मार्च तक भारी बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। साल 2005 में शिमला में 124 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। अब 2019 में 122 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है।
इसके अलावा कोठी में 676, कल्पा में 400, मनाली में 161 और केलांग में 397 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि साल 2006 से लेकर 2018 तक शिमला में सामान्य बर्फबारी दर्ज हुई।
2005 के बाद साल 2019 में अच्छी बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि साल 2018 में जनवरी से मार्च तक शिमला में 20.8, कोठी में 118, कल्पा में 97, मनाली में 13, केलांग में 86 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी।