ऊना। जिला में अप्रैल फूल को अप्रैल कूल बनाने की शुरूआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का ने पौधरोपण के साथ की। एसएमसी कमेटी ने प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर के नेतृत्व में नींबू का पौधा रोपित किया और लोगों से भी आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। प्रधानाचार्या शकुंतला ठाकुर ने कहा कि किसी का अप्रैल फूल बनाने से अच्छा है कि हम अप्रैल को कूल बनाएं। जिससे हमारी धरती ठंडी रहे और हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ व सुंदर बने। उन्होंने कहा कि एक पौधे को पेड़ बनने में सालों लग जाते हैं, जबकि काटने में कुछ मिनट ही लगते हैं। हम पेड़ों का धड़ाधड़ कटान तो कर रहे हैं, लेकिन पेड़ लगाने की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
पेड़-पौधे प्रकृति द्वारा दिए हुए नायाब तोहफे हैं। इसलिए हमें इनकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की दृष्टि से भी पेड़-पौधों का बहुत महत्व है और हर पौधे में कोई न कोई औषधीय गुण मौजूद हैं। वहीं, वेदों-पुराणों में भी पौधों को विशेष स्थान दिया गया है। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रितिका देवी, सतीश ठाकुर, बलविंद्र सिंह, अरुण शर्मा, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद, अध्यापिका सीमा सहित अन्य मौजूद रहे।