भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है. इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम देश की जनता की आकांक्षाओं को विजन डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं. इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण की दिशा में कदम उठा रहे हैं. विकास का चक्का तेजी के साथ चल पड़ा है. पीएम के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है. देशवासियों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने में कामयाबी हासिल की है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने करोड़ों लोगों से संपर्क किया. सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. लोगों के मन की बात समझने की कोशिश की. विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया. हमारे संकल्प पत्र में 75 संकल्प हैं. उन्होंने संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं को गिनाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस है. वहीं यूनीफॉर्म सिविल कोड के प्रति भी प्रतिबद्धता है.
गृहमंत्री ने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. देश की सुरक्षा के साथ सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी. राम मंदिर को लेकर हम अपना पुराना संकल्प दोहराते हैं. कोशिश होगी कि जल्द ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मंदिर का निर्माण हो. एक लाख के कर्ज पर 5 सालों तक ब्याज जीरो होगा. वहीं, देश के गांवों के विकास के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 साल तक ब्याज नहीं देना होगा. वहीं, सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन भी देंगे.
इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं आज 2014 की याद दिलाने के लिए खड़ा हूं. 2014 में भाजपा ने उस वक्त के तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी जी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था. उस वक्त संकल्प पत्र और भाजपा का विजन लेकर हम आपके सामने लेकर आए थे. 2014 में हमारा सम्मान रखते हुए इस महान देश की जनता ने एतिहासिक जनादेश दिया था. 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बने. नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने. पूर्ण बहुमत होने के बावजूद एनडीए की सरकार बनाई. एनडीए की सरकार ने अपना कामकाज मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किया.
अमित शाह ने कहा कि जब कभी भी भारत के विकास का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2019 तक ये पांच साल स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे. इन पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में एक निर्णायक सरकार देने का काम मोदीजी ने किया है. गैस के सिलेंडर, घर, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य को लोगों तक पहुंचाने में मोदी सरकार को सफलता मिली है. खुद पीएम मोदी ने निगरानी रखते हुए हर गरीब तक ये सुविधा पहुंचाई.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंक के जड़ पर प्रहार किया. हमने पारदर्शी तरीके से काम किया. भारत दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है. आने वाले दिनों में ये बात और आगे बढ़ेगी. हमने 5 साल में 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. देश की आशा अब अपेक्षा में बदल गई है. अब काफी कुछ अच्छा हुआ है.