मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि अनिल शर्मा को अगर मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी अपने बेटे आश्रय के लिए लोकसभा चुनाव में काम करना है तो उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद और विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ेगी। अनिल भाजपा में रह कर पार्टी की सेवा करना चाहते हैं तो मंत्रिमंडल और पार्टी में भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल शर्मा को खुद अपनी भूमिका तय करनी होगी कि वे कहां जाना चाहते हैं। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले पांवटा में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की चारों लोस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। मंडी की सीट पर इस बार जीत का अंतर और बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा भाजपा में रहना चाहते हैं या बेटे के साथ कांग्रेस में जाना चाहते हैं, इससे पार्टी को कोई भी आपत्ति नहीं है। उनको लेकर प्रदेश भाजपा में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। पार्टी एकमत है। सीएम पांवटा में नाश्ता करने के बाद उत्तराखंड के कैंचीवाला और बरोटीवाला में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने रवाना हो गए।