Home Una Special मौसम खराब किसान चिंता में…

मौसम खराब किसान चिंता में…

15
0
SHARE

ऊना। पिछले दिनों से बनते-बिगड़ते मौसम के कारण जिले के किसान चिंता में हैं। जिले में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। बैसाखी के दिन फसल की कटाई शुरू हो जाएगी।

किसान वर्षों से बैसाखी के दिन से ही कटाई शुरू करते हैं। किसान परेशानी में हैं कि बारिश हुई तो गेेहूं की कटाई में तो देरी होगी। इससे फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों की 29 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल की बुआई की जाती है। इससे हर वर्ष करीब 16 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होता है।

गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले हुई बारिश से गेहूं की फसल तहस-नहस हो गई थी। कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई थी। इससे गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई थी। कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेश कपूर ने बताया कि जिले में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। इसकी कटाई शुरू होने वाली है। अगर बारिश हुई तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। मौसम विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में जिला में हल्के बादल छाए रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here