Home स्पोर्ट्स आज KXIP का राजस्थान से मुकाबला….

आज KXIP का राजस्थान से मुकाबला….

6
0
SHARE

मौजूदा आईपीएल में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना करेगी. यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा. आर. अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ लगातार हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है. मेजबान टीम ने अब तक 8 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है.

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच होगा. पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी. वो मैच ‘मांकड़िंग’ के कारण विवादों में रहा था. उस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मांकड़िंग आउट कर दिया था. राजस्थान की टीम के दिमाग में वो हार जरूर होगी.

आईपीएल-12 में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 197 रनों के अपने स्कोर की रक्षा नहीं कर पाई. कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब की गेंदबाजी फिर विफल रही. प्रतिद्वंद्वी टीम ने चार गेंदें शेष रहते 173 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही.

मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय और ऑलराउंडर सैम कुरेन ने काफी रन लुटा दिए. जिससे मेजबान टीम को काफी नुकसान हुआ है. अब उन्हें अपने कप्तान अश्विन का सहयोग करने के लिए कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी, जो अपनी चतुर गेंदबाजी से शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं.

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद यहां आई है. उन्होंने मुंबई इंडियंस को उसके ही मैदान पर चार विकेट से शिकस्त दी और टीम 7 मैचों में 2 जीत से 7वें स्थान पर है.

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की 43 गेंदों में 89 रन की पारी ने राजस्थान के 188 रनों का लक्ष्य हासिल करने में काफी अहम भूमिका अदा की. उन्हें अजिंक्य रहाणे का भी सहयोग मिला, जिन्होंने 37 रन और संजू सैमसन ने 31 रनों का योगदान दिया.

इसके अलावा राजस्थान ने एक अन्य मैच बेंगलुरु के खिलाफ जीता है, जिसमें भी बटलर ने 59 अहम रन बनाए थे. अगर बटलर राजस्थान की बल्लेबाजी की मजबूती हैं, तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस गेल हैं. गेल ने पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर पंजाब को 173 रनों तक पहुंचाया था.

पंजाब के एक अन्य सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन उनकी 64 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी मुंबई के खिलाफ मैच में बेकार चली गई थी, जिसने तीन विकेट गंवाकर 198 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था.

दोनों टीमें-

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, एम. हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्डस विल्जोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन.

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here