Home स्पोर्ट्स पाकिस्तान ने फ्लॉप चल रहे इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप टीम...

पाकिस्तान ने फ्लॉप चल रहे इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर…

8
0
SHARE

पाकिस्तान ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम से बाहर कर दिया है. आमिर के अलावा आसिफ अली भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के पास विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका अभी है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 23 मई को इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है.

आमिर 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ मिली जीत में मैन ऑफ द मैच रहे थे. हालांकि उसके बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है.

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए तीन सलामी बल्लेबाज, चार मध्यक्रम बल्लेबाज, कप्तान सरफराज अहमद के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज और दो स्पिनर तथा पांच तेज गेंदबाज चुने हैं.सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, इमाम उल हक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here