प्राइवेट बस चालकों की ओर से एक ही स्थान से चलने वाली बसों के टाइम टेबल को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हो गया । जिससे जाम लग गया। बस चालक एक दूसरे पर बसों के टाइम को लेकर आरोप लगा रहे थे कि वे अपने टाइम से बसों को लेकर नहीं जाते है। इस लड़ाई के कारण हाइवे पर काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़ाई शांत करवाई।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर गुटकर में दो प्राइवेट बसों के ड्राइवर-कंडक्टरों में मारपीट हो गई। ये दोनों बसें मंडी से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। गुटकर में टाइम टेबल और सवारियां बिठाने की होड़ को लेकर दोनों बसों के ड्राइवर-कंडक्टरों में जमकर लात-घूंसे चले। इनमें काफी देर तक विवाद चलता रहा और सड़क पर जाम भी लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर सवारियों को बिठाने के चक्कर में प्राइवेट बस चालक एक तो तेज रफ्तार से बसें दौड़ते हैं और टाइम टेबल को लेकर आपस में उलझते हैं।
लोगों का कहना है कि इन बेलगाम बस चालकों और परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं होती है, जिस कारण इनकी हरकतें कम नहीं होती। बल्ह पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह के अनुसार मामले को लेकर अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत आने पर लड़ाई करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।