कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिमाचल में सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल इन टिप्पणियों के बाद कांग्रेस ने सतपाल सत्ती के घर का घेराव किए जाने की चेतावनी दी थी.
कांग्रेस की चेतावनी के बाद ऊना में सत्ती के घर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और बीजेपी समर्थक का जमावड़ा सत्ती के पक्ष में वहां उमड़ पड़ा. पार्टी समर्थकों ने इसके बाद सतपाल सत्ती और बीजेपी के पक्ष में जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद बहुत देर तक वहां पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा. लेकिन कांग्रेस समर्थक घेराव के लिए नहीं पहुंचे.बीजेपी समर्थकों ने बाद में कांग्रेस के घेराव की पूर्व घोषणा का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को दम दिखाकर सतपाल सत्ती के घर का घेराव किए जाने की चुनौती दी. उन्होंने कांग्रेस पर हिमाचल जैसे शांति प्रिय प्रदेश का माहौल खराब किए जाने का भी आरोप लगाया.