Home Bhopal Special दिग्विजय सिंह दो बजे भरेंगे नामांकन…

दिग्विजय सिंह दो बजे भरेंगे नामांकन…

5
0
SHARE

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। दो बजे नामांकन भरने से पहले वह झरनेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मिले, विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद आधे घंटे तक उनसे अकेले में चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पत्नी अमृता राय और भाई लक्ष्मण सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने चुनाव के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सुबह ही ट्वीट करके शनिवार को नामांकन भरने की सूचना देते हुए भोपाल के लोगों से नए आगाज और सकारात्मक परिवर्तन के लिए आशीर्वाद मांगा है। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि आपकी हिस्सेदारी, सदैव मेरी जिम्मेदारी होगी। दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट में कहा, “भोपाल की यही खूबसूरती है। समभाव का तानाबाना इसकी पहचान है। ऐसी पहचान जो पुरखों ने विरासत के रूप में हमें सौंपी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को सहेजें, पोषित करें और सौहार्द्र के सांचे में विकास को बुनें। विकास की दौड़ में हमारी संस्कृति, हमारी पहचान धूमिल न हो जाए।”दिग्विजय सिंह ने कहा, “हमारी कोशिश होगी कि भोपाल अपने नैसर्गिक सौन्दर्य, अपनी सांस्कृतिक पहचान एवं शांत वातावरण के साथ एक आधुनिक भोपाल बने। एक ग्लोबल सिटी हो, जहाँ हम दुनियाभर से रोज़गार अपने यहाँ ला सकें। अपना प्यारा भोपाल हमेशा हमें गर्व के साथ सिर ऊँचा रखने का अवसर दे। आपके समर्थन का आकांक्षी हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here