लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया है। मार्च पुराने एवं नए शहर में किया गया। इसमें सीआरपीएफ, एटीएस और एसएएफ के साथ ही थाना पुलिस ने वाहनों से व्यापक स्तर पर फ़्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज पुराने एवं नए शहर में पुलिस अधिकारियों, सीआरपीएफ, एटीएस और एसएएफ के साथ ही थाना पुलिस ने वाहनों से व्यापक स्तर पर फ़्लैग मार्च निकाला। यातायात का बल व थानों के बल द्वारा वाहनों से व्यापक स्तर पर फ़्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
फ़्लैग मार्च सुबह 09:30 बजे से लाल परेड ग्राउंड से शुरू होकर लिली टॉकीज चौराहा, तलैया तिराहा, चार बत्ती चौराहा, मोती मस्जिद, ईमामी गेट, होपाल टॉकीज चौराहा, थाना शाहजहानाबाद के सामने, तीन मोहरा, बजरिया तिराहा, इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइस एवं करोंद से वापस होते हुए जेपी नगर, छोला गणेश मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, समानांतर मार्ग, बस स्टैंड चौराहा, अल्पना तिराहा, संगम तिराहा होते हुए…
फ्लैग मार्च थाना बजरिया तिराहा 80 फीट रोड, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, चेतक ब्रिज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, होते हुए 1250 चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, टीटी क्रॉस, रंगमहल चौराहा, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, 10 नम्बर स्टॉप, गणेश मंदिर तिराहा, हबीबगंज स्टेशन के सामने, मानसरोवर तिराहा, प्रगति चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल के सामने से होते हुए वल्लभ भवन रोटरी, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त होगा।