राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के दूसरे सरकारी और तमाम प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमडी एमएस कोर्स की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए नीट पीजी के दूसरे राउंड की काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो रही है।
बुधवार को ही स्टेट लेवल नीट पीजी काउंसलिंग कमेटी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के बाद खाली बची सीटों की स्टेटस रिपोर्ट भी जारी करेगी। कमेटी ने काउंसलिंग के लिए अपनी एडवाइजरी भी जारी कर दी है। सेकंड राउंड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी कॉलेज के लिए 25 हजार और आारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को च्वॉइस फिलिंग के समय एडवांस फीस अाॅनलाइन जमा करनी होगी। प्राइवेट कॉलेजों के लिए एडवांस फीस दो लाख रुपए होगी।