Home राष्ट्रीय वाराणसी में आज 4 बजे से PM मोदी का रोड शो…

वाराणसी में आज 4 बजे से PM मोदी का रोड शो…

5
0
SHARE

वाराणसी आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो का गवाह बनेगा. कल वाराणसी में नामांकन से पहले आज पीएम मोदी यहां सात किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. मोदी का रोड शो बीएचयू से शुरू होकर दशाश्वमेघ घाट तक होगा. बताया जा रहा है कि रोड शो में शामिल होने के लिए करीब पांच लाख लोगों को बुलाया गया है. पीएम मोदी रोडशो खत्म करने के बाद गंगा मैया की आरती में शामिल होंगे. जानें पीएम मोदी के इस रोडशो से जुड़ी A टू Z बातेंपीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर में चढ़कर बीएचयू हेलीपैड पर लैंड करेंगे. वह दोपहर 4 बजे लंका पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. रोड शो लगभग 6 बजे गदौलिया चौराहे पर खत्म होगा. पीएम मोदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पर भी जाएंगे

रास्ते में जगह जगह मोदी के स्वागत की अनूठे तरीक़े से तैयारी है. रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. वाराणसी में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग पारंपरिक तरीक़े से पीएम मोदी का अभिवादन करेंगे. बताया जा रहा है कि रोड शो में शामिल होने के लिए करीब पांच लाख लोगों को बुलाया गया है. पीएम मोदी के रोड शो के कामयाब बनाने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो अस्सी मोड़, मुमुक्षु भवन, आनंदमयी अस्पताल, शिवाला तिराहा, सोनारपुरा, जगमबाडी होते हुए गोदौलिया पहुँचेगा. सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई सड़क के बीच में न आ पाए. शहर में हर तरफ़ मोदी स्वागतम के बोर्ड लग गए हैं. रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती रहेगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ रहेंगे. रोड शो से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद इंतज़ाम में जुटे हैं. बीजेपी नेताओं की टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है पीएम के रोड शो को देखते हुए वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है. दशाश्वमेघ घाट पर रंग रोगन का काम भी पूरा हो गया है. इसी घाट पर पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे. वाराणसी में अस्सी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पिछले पांच सालों में हिंदुस्तान की सियासत और ख़ुद मोदी के जीवन में बहुत कुछ बदल गया है. पिछली बार यानी 2014 में मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गंगा आरती में आए थे. लेकिन इस बार वह नामांकन से पहले ही गंगा मैया की शरण में पहुंच रहे हैं. रोड शो के दौरान किसी पेड़ से पीएम की गाड़ी न उलझ जाए, इसके लिए टहनियां काटी जा रही हैं. जिधर से पीएम का क़ाफ़िला गुज़रेगा, उन इलाक़ों में दुकानें कुछ देर के लिए बंद रखने को कहा गया है

बीएचयू से निकल कर पीएम नरेन्द्र मोदी का क़ाफ़िला पहलवान लस्सी वाले तक पहुंचेगा. ये बनारस की मशहूर लस्सी की दुकान है. ये पूछने पर कि अगर प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ने आ गईं तो क्या होगा? इस सवाल के जवाब में दुकान के मालिक ब्रजेश यादव कहते हैं असली पहलवान तो मोदी ही हैं. राजनीति के अखाड़े में इस बार मोदी को कोई नहीं हरा पाएगा. कुछ दिन पहले राहुल गांधी से जब प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था उन्होंने कहा था, ‘’फैसला हो चुका है. अभी हम सस्पेंस बनाकर रखना चाहते हैं रोड शो के बाद अगले दिन यानी 26 अप्रैल को पीएम मोदी नामांकन करेंगे. इस मौक़े पर मंत्रिमंडल के उनके कई सहयोगी भी साथ रहेंगे. बड़ी बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के संग रहेंगे. नामांकन से पहले वे काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे.

आज गंगा आरती के बाद पीएम मोदी शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ भोजन करेंगे. सूर्या होटल में काशी के प्रबुद्ध लोगो के साथ बातचीत करेंगे और डिनर का भी कार्यक्रम है. इस दौरान पीएम मोदी कुछ अपनी सुनायेंगे और कुछ लोगों की सुनेंगे. इसके लिए वाराणसी के क़रीब तीन सौ लोगों को डिनर के लिए निमंत्रण भेजा गया है. पीएम मोदी वह डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 हजार वोटों से हराया था. पीएम मोदी को कुल पांच लाख 81 हजार वोट मिले थे. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी. उन्हें सिर्फ करीब 75 हजार वोट मिले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here