Home Una Special वोल्टेज बढ़ने से लाखों के बिजली उपकरण जले..

वोल्टेज बढ़ने से लाखों के बिजली उपकरण जले..

8
0
SHARE

ऊना। नैहरी नौरंगा पंचायत में अचानक वोल्टेज बढ़ने से कई घरों में टीवी, फ्रिज और अन्य बिजली का सामान जल गया। इससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बुधवार देर शाम अचानक तेज आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वीरवार सुबह के लगभग नौ बजे जैसे ही विद्युत सप्लाई बहाल हुई। तब लोड सामान्य से कहीं ज्यादा होने के कारण कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। वार्ड संख्या 4 में पंचायत उपप्रधान अश्वनी कुमार का टीवी, कृष्ण कुमार शर्मा का डीटीएच रिसीवर और तीन ट्यूबलाइट, वार्ड पंच सत्यवृत शर्मा का एलईडी टीवी और डीटीएच का रिसीवर, संजीव कुमार सोनू का टीवी, फ्रिज, तीन ट्यूबलाइट, मनोहर लाल का टीवी सेट, बाबा बालकनाथ मंदिर का एलईडी टीवी और डीटीएच रिसीवर और चंद्रमोहन का टीवी सेट जल गए।

स्थानीय निवासियों ने अचानक हाई वोल्टेज से हुए नुकसान पर बोर्ड के खिलाफ आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि अचानक हाई वोल्टेज के कारण हुए नुकसान की जांच कर प्रभावित को मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में बिजली बोर्ड के जेई छुणकी राम ने बताया कि संभवत: पीछे से ही अधिक वोल्टेज आने के कारण लोगों के उपकरण जल गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here