Home राष्ट्रीय लोकसभा चुनाव: 4 घंटे में 23.17% मतदान, 9 राज्यों की 72 सीटों...

लोकसभा चुनाव: 4 घंटे में 23.17% मतदान, 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी…

31
0
SHARE

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई के गांधीनगर में वोट डाला. शबाना आज़मी और जावेद अख्तर ने भी किया मतदान. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मालाबार हिल में डाला वोट. वोटिंग के बाद उन्होंने काह कि हम सभी प्रगति और विकास के वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भले ही गठबंधन सरकार आती है, इन्हें देश की प्रगति और विकास की दिशा में काम करना चाहिए.

9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी है. पिछले 4 घंटे में 23.17% मतदान हुआ है. बिहार में 18.26 % और उत्तर प्रदेश में 21.18 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है और सुबह 10 बजे तक 11.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने बांद्रा में वोट डाला. दत्त का मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार पूनम महाजन से है.

महागठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन मतदान कर बाहर निकले और बातचीत में बताया कि इसबार बेगूसराय में लड़ाई महागठबंधन और NDA के बीच में है. कन्हैया को नकारते हुए कहा कि इस लड़ाई में मैं पहले नम्बर पर रहूंगा और पूरे बिहार में महागठबंधन 30 से ज़्यादा सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि इसबार का मुद्दा देश की सुरक्षा और विकास होगा जो 5 सालों में नहीं हुआ है.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. यह अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हो रहा है, जिसमें यह दूसरे चरण का मतदान है. इस सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.अभिनेत्री भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रे ने विले पार्ले में वोट डाले. वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने जुहू में मतदान किया. HDFC बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने पेडर रोड स्थित पोलिंग बूथ संख्या 40 और 41 पर मतदान किया ओडिशा के केंद्रपाड़ा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार बैजयंत जय पांडा ने चुनाव आयोग से वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की शिकायत करने बीजेपी चुनाव आयोग जाएगी. मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और अनिल बलूनी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे. मुंबई के जुहू में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने डाला वोट. आज मुंबई की छह सीटों समेत महाराष्ट्र की कुल 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई के तारदेव के पोलिंग बूथ संख्या 31 में मतदान किया आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़फोड़. बूथ संख्या 199 पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प

सुबह 9 बजे तक का मतदान- बिहार – 10.15 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर – 0.61 प्रतिशत, मध्य प्रदेश – 8.30 प्रतिशत, महाराष्ट्र – 2.04 प्रतिशत, ओडिशा – 5.32 प्रतिशत, राजस्थान – 4.49 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश – 7.40 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल – 11.85 प्रतिशत और झारखंड – 10.94 प्रतिशत बेगूसराय सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने डाला वोट. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि बेगूसराय से बदलाव की शुरुआत होगी और बेगूसराय अपनी बेज्जती का बदला लेकर जवाब देगा.पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जेमुआ में दो गुटों के बीच झड़प. आसनसोल सीट पर बीजेपी के बाबुल सुप्रियो का मुकाबला टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन से है. इस सीट से कांग्रेस ने बिस्वरूप मंडल को तो सीपीआईएम ने गुरुंग चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला. गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ”प्रदेश के सभी मतदाताओं को मेरी शुभकामनाएं. लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाएं, स्वयं मतदान करें एवम सभी को प्रेरित करें. मतदान आपका अधिकार ही नहीं नैतिक कर्तव्य भी है. लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं.” फ़िल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी पत्नी के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में मतदान किया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि इस बार जनता बदलाव को वोट करेगी. वहीं उनके बेटे नकुलनाथ ने कहा ये ऐतिहासिक मौका है जब पिता पुत्र एकसाथ चुनाव मैदान में हैं और एक दूसरे को वोट कर रहे हैं. कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. जबकि नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के बिधूना विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 63, 34, 35, 375, 329 पर EVM मशीन खराब. ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका है. मतदाता नाराज दिख रहे हैं. मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बांद्रा में बूथ संख्या 190 पर डाला वोट. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर में बूथ संख्या 17 पर डाला वोट. छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बिहार की कुल पांच सीटों पर सुबह 7 बजे से आज वोट डाले जा रहे हैं. आठ बजे तक दरभंगा में 4.10%, उजियारपुर में 3.76%, समस्तीपुर में 3.70%, बेगुसराय में 2%, मुंगेर में 4.5% वोटिंग हुई है

अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने विले पार्ले स्थित जमना बाई स्कूल में बूथ संख्या 250-256 पर वोट डालाउन्नाव से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज जब वोट डालने पहुंचे, तो लंबी लाइन को दरकिनार कर सीधा बूथ के अंदर वोट डालने गए. आज उत्तर की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार वोट करने निकले. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इसबार देश में बदलाव का चुनाव है और गिरिराज सिंह जो भी मेरे बारे में कहते हैं वो सिर्फ़ बातें बनाने के लिए कह रहे हैं, चुनाव का नतीजा पहले ही आ चुका है इसबार देश में बेगूसराय से संदेश जाएगा. गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेता रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव में कतार में खड़े होकर डाला वोट

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वर्सावा में डाला वोट. अभिनेत्री रेखा बांद्रा में वोट डालने के लिए बूथ संख्या 283 पर पहुंची आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई के पेडर रोड स्थित बूथ संख्या 40-41 पर कतार में खड़े होकर वोट डाला. आज महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन ने वरली की बूथ संख्या 48 पर डाला वोट. पूनम महाजन का मुकाबला कांग्रेस की प्रिया दत्त से हैपश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही है.

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी.

आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुल 54 सीटों पर मतदान की शुरुआत चौथे चरण से हो रही है. साल 2014 में इन दोनों राज्यों की कुल 54 सीटों में से 52 पर बीजेपी को जीत मिली थी. पिछले साल इन दोनों राज्यों की सत्ता में वापसी कर कांग्रेस ने अपनी स्थिति 2014 के मुकाबले काफी मजबूत कर ली है.

लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस चरण में करीब 12.79 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.भाकपा के कन्हैया कुमार, बीजेपी के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा. राज्य में विपक्षी कांग्रेस को उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई में अपना खोया जनसमर्थन फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी को भी ठाणे जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र में फिर से वापसी का इंतजार है. चौथे चरण में महाराष्ट्र की जिन 17 सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें 2014 में बीजेपी ने जीती थी.

राजस्थान में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी और दो केंद्रीय मंत्री सहित 115 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.जोधपुर सीट पर वैभव का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है.

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2014 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अब कांग्रेस वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें ज्यादातर पर बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. कन्नौज सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार है. साल 2014 में बीजेपी ने इन 13 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी.कम से कम तीन सीटों – उन्नाव, फर्रुखाबाद और कानपुर – पर कांग्रेस की अच्छी मौजूदगी है. अनु टंडन उन्नाव, सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद और श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

पश्चिम बंगाल के चार जिलों में फैली आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होंगे. इन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है. ओड़िशा की जिन छह सीटों पर मतदान होगा, उन पर 2014 में बीजद ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार बीजेपी बीजद के जनाधार में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. राज्य की 41 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.

ओड़िशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं. राज्य में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. बिहार में जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें अभी बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों के पास हैं. लेकिन इस बार बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों को राजद-कांग्रेस गठबंधन से अच्छी चुनौती मिलती दिख रही है.

खासकर बेगूसराय सीट पर लोगों की नजरें हैं, जहां भाकपा के कन्हैया कुमार और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, राजद उम्मीदवार तनवीर हसन ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार भी उनके अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं जताई जा रही हैं.मध्य प्रदेश की छह सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होने के आसार हैं. छिंदवाड़ा सीट से नौ बार लोकसभा सांसद रह चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा उप-चुनाव जबकि उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड की जिन तीन सीटों पर मतदान होना है, उन पर 45.26 लाख से ज्यादा वोटर 59 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत लोहरदगा (एसटी) सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के हिस्से कुलगाम जिले में मतदान होगा. अनंतनाग सीट चार जिलों – अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा – में फैली हुई है, जिसमें कुल 16 विधानसभा क्षेत्र हैं. सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन चरण में मतदान कराए जा रहे हैं.11 अप्रैल और 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. धनबल के इस्तेमाल के मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here