Home Una Special गेहूं की फसल में भड़की आग, हजारों का नुकसान…

गेहूं की फसल में भड़की आग, हजारों का नुकसान…

22
0
SHARE

ऊना। क्षेत्र के कैलाशनगर गांव में दो किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गोंदपुर बनेहड़ा लोअर पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव के सुरेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह की कैलाशनगर गांव में करीब 4 कनाल गेहूं की फसल में अचानक सोमवार सुबह करीब नौ बजे आग भड़क गई। सुरेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें खेत में आग लगने की किसी ने सूचना दी। जब वह खेत में पहुंचे तो आग भड़क रही थी। गेहूं की फसल में भड़की आग को देखकर गांववासियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, अन्यथा सैकड़ों एकड़ सूखी गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। गोंदपुर बनेहड़ा लोअर पंचायत सहित अन्य गांववासियों ने जिला प्रशासन से प्रभावित किसानों को हरसंभव आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। वहीं तहसीलदार मनीष चौधरी का कहना कि आग की सूचना मिली थी। जिसकी रिपोर्ट पटवारी के माध्यम से मिली है। नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

वहीं उपमंडल अंब के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत दिलवा में खेत में आग लगने से 4 कनाल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना 10 बजे के करीब हुई। जानकारी के मुताबिक साथ के खेत किसी ने आग लगाई हुई थी। तभी हवा के साथ आग खेत मे खड़ी गेहूं को आग लग गई। जिससे 15 से 20 हजार का नुकसान हुआ है। मौके पर अंब पुलिस पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here