Home मध्य प्रदेश भिंड में पांच लोगों की डूबने से मौत…

भिंड में पांच लोगों की डूबने से मौत…

46
0
SHARE

 मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सिंधु नदी में एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। मरने वालों में तीन लड़कियां शामिल हैं। घटना बुधवार सुबह की है। यह परिवार एक शादी में शामिल होने जा रहा था। गर्मी के कारण उन्होंने पुल पर गाड़ी रोक दी और नहाने के लिए नदी में उतर गए। पुलिस ने पांचों शव निकाल कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए हैं

मरने वालों की पहचान ऊमरी कस्बा के रहने वाले बारिश खान (40), आमिर (18), महरून (15) जैस्मीन (14 ) और खुशबू (15 ) के रूप में हुई है। मृतक अमायन (भिंड) जा रहे थे। ये सभी लोग इंद्ररखी पुल के पास नहाने के लिए रूक गए थे।

नहाने के लिए सिंध नदी में उतरे, तो पुल के नीचे गहराई का अंदाजा नहीं लग सका और एक-एककर चार बच्चे डूबने लगे। पिता ने जैसे ही बच्चों को डूबते देखा तो वह भी उन्हें बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गए। लेकिन, बच्चों को बचाने के चक्कर में वह भी डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची।बारिश खान अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने अमायन गांव जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here