Home हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव: छंटनी में नौ नामांकन रद्द..

लोकसभा चुनाव: छंटनी में नौ नामांकन रद्द..

25
0
SHARE

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को इनकी स्क्रूटनी हुई। कवरिंग कैंडीडेट समेत नौ आवेदकों के नामांकन रद्द हुए। प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे।अब 46 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मंडी सीट से 17, कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 11-11 और शिमला से 7 उम्मीदवार शामिल हैं।

जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हुए हैं, उनमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट धर्मेंद्र सिंह पटियाल, भाजपा के प्रवीण शर्मा और स्वाभिमान पार्टी के राजेश कुमार के अलावा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट प्रकाश चौधरी, भाजपा के खुशाल चंद ठाकुर, राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी के बली राम, निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र कुमार और शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट अमित नंदा का नामांकन रद्द हो गया है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई निर्धारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here